शुभ दीपावली: Diwali Messages In Hindi

0
831
Diwali messages in hindi

Now when Diwali is here people must be looking for some really good diwali messages in Hindi, so here is my collection of hindi diwali messages for my readers. Hope you like them and send them to your friends and relatives.

Diwali messages in Hindi

आशा का दीपक हो, खुशियों की ज्योती हो,

पलकों की सिपि में सपनो के मोती हों

परिजन सब संग हो, आपकी दीवाली में

इन्द्र्धनुष के रंग हो॥

शुभ दीपावली

 

आज आपके यहाँ धन की बरसात हो

माँ लक्ष्मी का वास हो

संकटों का नाश हो

हर दिल पर आपका राज हो

और उन्न्ती का सिर पर ताज हो

शुभ दीपावली

 

दीवाली पर्व है खुशियों का,

उजालों क, लक्ष्मी का……

आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो

दुनिया उजालों से रोशन हो॥

घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो

शुभ दीपावली

 

कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार

सुख सम्पत्ती मिले आपको अपार

इस दीपावली माँ लक्ष्मी करे आपकी

सभी तमन्नायें स्वीकार

शुभ दीपावली

 

यह दीपों क पर्व है

इसका सुनहरा अर्थ है

पर मन का अन्धेरा ना

मिट सके तो दीप जलाना व्यर्थ है

शुभ दीवाली।

 

मुस्कुराते हस्ते तुम दीप जलाना

जीवन में नई खुशियों को लाना

दुख दर्द अपने भूल,इस दीवाली

सबको प्यार से गले लगाना।

शुभ दीवाली॥

 

 

पर्व है पुरुषार्थ का
दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे

शुभ दीवाली॥

आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!
झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना!!!  

शुभ दीवाली॥

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.