Bollywood Paper Party Game: Ladies Kitty Party

1
19114

Bollywood is one of the best interesting kitty party themes and today I am sharing one interesting Bollywood Paper Party Game in Hindi. This is a one minute party game and the challenge is to find out the names of Bollywood actresses’ names in the given Hindi sentences.

Bollywood Paper Party Game in Hindi. bollywood paper game in hindi

All you have to do is to get the printouts of the game sheet given above and give one sheet to every member in your kitty party. The challenge for the members is to find the actresses’ names in one minute. The member who gets maximum correct answers in one minute will be the winner of this one minute game. Check out the answers below.

Bollywood paper party game Answers

  • सर्दी के मौसम मे तनू तन गरम रखने के लिये चाय ज़्यादा पीती है।
  • फ़ेरे होते ही सारे खाना खाके घर को चल दिये।
  • शर्मा जी और उनकी पत्नी रा यादो के सहारे ही ज़िन्दा हैं।
  • रिन्कू और रवी ना तो पढ्ते है न पढ्ने देते हैं।
  • बारिश मौसमी ना हो तो बीमार कर देती है।
  • मीरा नीलम के घर जाना चाहती थी पर उसकी माँ ने मना कर दिया।
  • सरसो नमक डालके उबालने से साग अच्छा बनता है।
  • आन्धी बहुत तेज़ थी पर दिया नही बुझा।
  • इस बार अनुश काले रंग का स्वेटर लाया था।
  • अभि और आदी पिकाचु के बहुत बडे फ़ैन हैं।
  • शेख और अरबि पाशा लोगो के पास बहुत पैसा होता है।
  • मंदिर जाके प्रार्थना करो कि हे मा हमे शक्ति दो।
  • सोन परि नितिका के सपने में आई थी कल रात्।
  • बंटी का जोलझाल वाला मामला कोर्ट तक पहुच गया।
  • मीनाक्शी की मामी नागपुर में रहती है।
  • रात को तफ़री ना करो तो खाना हज़म नही होता।
  • नीती और मन्दा किनीशा के घर गये थे।
  • स्मिता की बेटी मनी शाम को देर से घर आई।
  • कीमत देखके सोना लिया ही नही जाता है।
  • शाकाल की टकली खोपडी बहुत फ़ेमस हो गयी थी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.