पहेलियाँ: One Minute Paper Party Game in Hindi

1
22879

This is a very interesting one minute paper party game in Hindi. To play this game in your kitty party, you need to get the printouts of the game sheet and get them done by the kitty members.

One Minute Paper Party Game in Hindi

One Minute Paper Party Game in Hindi

How to Play

  • Get the printouts according to the number of members you have in your kitty party.
  • Give one sheet to each member or if you have teams, give one sheet to every team.
  • The challenge here is to guess the answer the riddles in one minute.
  • The member or the team who guesses the maximum correct answers in one minute will be the winner.

Answers-

  1. काली है पर काग नही, लम्बी है पर नाग नही — चोटी (Plait)

बलखती है पर डोर नही, बांधती है पर डोर नही।

  1. बूझो भैय्या एक पहेली, जब काटो तो नई नवेली- Pencil (पेन्सिल)
  2. ऐसा क्या है जिसका आना भी खराब और जाना भी खराब?–Eyes( आँखें)
  3. लाल घोडा रुका रहे, काला घोडा भागता रहे- Fire (आग)
  4. काली काली माँ काले काले बच्चे- Train (रेलगाडी)

जहाँ जाती माँ वहीं जाते बच्चे

  1. बीमार नही रह्ती मै, फ़िर भी खाती हु गोली- Gun (ब्न्दूक)

बच्चे हो या बूढे सब डरते सुनके इसकी बोली

  1. अगर नाक पे चढ जाउं कान पकड के तुम्हे पढाउँ- Glasses( चश्मा)
  2. दुनिया भर की करता सैर, धरती पे न रखता पैर- Moon (चाँद)

दिन मे सोता रात में जागता, रात अन्धेरी मेरे बगैर

  1. काला घोडा सफ़ेद सवारी, एक उतरा दूजे की बारी- Tawa and roti (तवा और रोटी)

जितना मुझे खिचोगे, उतनी ही छोटी होती जाउ मैं

  1. लड्की की वो कौन सी चीज़ है, जो उसके पास शादी के बाद होती है,- Surname (सरनेम)

पर शादी के दिन नही होती

  1. खरीदने पर काला, जलाने पर लाल और फ़ेक्ने पर सफ़ेद्।– Koyla (कोयला)
  2. एक राजा की अनोखी रानी, दुम के द्म पे पीती पानी- Deepak (दीपक)
  3. एक फ़ूल है काले रंग का, सिर के उपर सुहाये- Umberella (छतरी)

धूप लगे तो खिल खिल जाता, पर छाया मे मुरझाये

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.