This is a Hindi kitty party game and is best suitable for all age group of ladies. You can play it in your couple kitty parties or in a family reunion parties too.
Things Required
- Printouts of the game sheet image below
- Pens
Musical Hindi Kitty Party Paper Game
How To Play
- To play this Musical paper party game in your kitty party, give one game sheet to each member in the party and explain them the game.
- The challenge here is to identify the songs by reading the stanzas.
Answers
अंतरा पढ कर मुखडा पहचानिये
- लोगों को आते है दो नज़र ह्म मगर देखो दो नही, अरे हो जुदा य खफ़ा ऐ खुदा है दुअ ऐसा हो नही।- Yeh dosti hum nhi todenge
- ओ लाली फूल की मेहंदी लगा इन गोरे हाथों में उतर आ ऐ घटा काजल लगा इन प्यारी आँखों में.- Baharo phool barsao
- इश्क के नाम से डर लगता था, दिल के अंजाम से डर लगता था आशिकी वो ही मेरे साथ हो गयी- Raah mein unse mulaquat ho gayi
- कश्ती जवां दिल की तूफां से टकरा गयी, मंज़िल मोहब्बत की अब तो करीब आ गयी, आ देख ले, है क्या मज़ा … दिल हार के, रात बाकी, बात बाकी- Raat baki, baat baki
- गोपियाँ तारें हैं, चाँद है राधा, फिर क्यों है उस को बिसवास आधा, कान्हाजी का जो सदा इधर उधर ध्यान रहे, राधा बेचारी को फिर अपने पे क्या मान रहे- Madhuban mein jo kanhiaya kisi gopi se mile
- मेरी साँसों में बसी खुशबू तेरी, ये तेरे प्यार की है जादूगरी, तेरी आवाज़ है हवाओं में, प्यार का रंग है फिजाओं में. धड़कनों में तेरे गीत हैं मिले हुए, क्या कहू के शर्म से हैं लब सिले हुए- Dekha ek khwab to yeh silsile hue
- दुनिया माँगे अपनी मुरादें, मैं तो मांगू साजन. रहे सलामत मेरा सजना और सजना का आँगन, इस के सिवा दिल रब से कुछ भी चाहे ना- Dil deewana bin sajna ke maane na
- ये बिखरी जुल्फें, ये खिलता गजरा, ये महकी चुनरी, ये मन की मदीरा. ये सब तुम्हारे लिए है प्रीतम, मैं आज तुम को ना जाने दूँगी, जाने ना दूँगी- Na jao saiyaan, chuda ke baiya
- सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना, तू ताज़गी फूलों की क्या सादगी का कहना.उड़े खुशबू जब चले तू, बोले तो बजे सितार- Na kajre ki dhaar, na motiyo ke haar
- उसकी नजर, पलकों की चिलमन से मुझे देखती,उसकी हया, अपनी चाहत का राज खोलती. छूप के करे जो वफा, ऐसा मेरा यार है- Pehla pehla pyar hai,
- जिस हाथ में एक हाथ है, उस हाथ की क्या बात है, क्या फासलें, क्या मंज़िलें, एक हमसफ़र गर साथ है. जिसकी किस्मत कोई यूँ सँवार दे, वो ही दिलदार है यार मेरे- Sach mere yaar hai, Bas yahi pyar hai.
- हम को क्या लेना है सब से, तुम से ही सब बातें अब से. बन गये हो तुम मेरी दुआ- Sajde mein uhi jhukta hu
- सूरज ना बन पाये तो बन के दीपक जलता चल, फूल मिले या अंगारे, सच की राहों पे चलता चल. प्यार दिलों को देता है, अश्कों को दामन देता है. जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है- Madhuban khushboo deta hai
- मै तितलियों के पीछे भागू, मैं जुगनूओं के पीछे जाऊँ, ये रंग हैं वो रोशनी हैं, तुम्हारे पास दोनो लाऊँ. जितनी खूश्बूयें बाग में मिले, मैं लाऊँ वहा पे के तुम हो जहा, जहा पे एक पल भी ठहरू, मैं गुलसिता बनाऊँ, अगर तुम कहो- Main koi aisa geet gaau
Nice gams
Thanks Reena
I like the games