Today I am sharing a One Minute Holi Kitty Party Game which is named as खोजिये रंगों के नाम और पाइये ईनाम. As the name suggests players have to search for the colours names in this game.
One Minute Holi Kitty Party Game
Things Required
- Print outs of the game sheet
- Pens
- Stopwatch
How to Play
- This is a one-minute party game and players will get one minute to win the challenge.
- The challenge here is to find the colours names hidden in the given sentences.
- The player who finds the maximum correct answers in one minute will be the winner.
- There could be one or two or more colours name in each sentence.
Check the answers to One Minute Holi Kitty Party Game below
- राधे और नीलम का लाखन से साथ झगडा हो गया। –काला
- पापा ने कहा अवनी लावण्या और काव्या साथ में मेला जाओ।– नीला
- सुनिता का छरहरा बदन देख कर राहुल के होश उड गये थे।—-हरा
- माँ नाराज़ थी कि बहुत बोलने के बाद भी किसीने घर की छ्त ना रंगी थी।—-नारंगी
- गुलबिया ने बहोत मनाने के बाद भूरेश से शादी के लिये हाँ की थी। गुलाबी, भूरे
- बापू ने भोला से चिल्ला कर कहा था कि ला लश्कर को लस्सी पिला दे। —-लाल
- आगरा के हस्पतालों मे रुनकता से बहोत मरीज़ आते हैं।—-मेरून
- सारे अंगूर खा कीरथ अपने काम के लिये निकल पडा।—-खाकी
- दादा जी ने कहा सुन हराम की कमाई ज़्यादा दिन नही चलती।—-सुनहरा
- हमारे यहाँ वधू सर पर पल्ला लगा के रखती है। —-धूसर, लाल
- मुन्ना भाई ने जादू की झप्पी लाके बहुत अच्छा काम किया।—-पीला
- माँ के आने से पहले झट्मट मैला थैला धो के सुखा दिया था।—-मट्मैला
- फ़िरोज़ाबाद की चुडिया खासी मशहूर हैं।—-फ़िरोज़ा
- दुल्हे की ज़िद थी कि शेरवानी में तमगा ज़री वाला ही लगेगा।—-गाज़री
- ताई ने सुनीला से कहा जा मुनीम जी के यहाँ से हिसाब ले आ।—-नीला, जामुनी
- चुन्नु मुन्नू के सरीखे शैतान बच्चे पूरे गांव में नहीं थे।—केसरी
V finished r kity party for holi, enjoyed playing yr games indooor, pl put up games for nxt months festival like gudi padwa etc etc..
Hello Saira 🙂 thank you so much. Will soon update games for next month kitty parties.