Sharing some nice and lovely Janamashtami messages in Hindi. Do send the Janamashtami wishes in Hindi to your friends, relative and collogue and wish them with all your love and blessings of Lord Krishna.
Janamashtami messages in Hindi
चन्दन की खुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगन्ध और बारिश की फ़ुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैय्या का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्मष्ट्मी का त्योहार।
गोकुल मे जो करे निवास,
गोपियों सन्ग जो रचाये रास,
देवकी यशोदा जिनकी मैय्या
ऐसे हैं हमारे प्यारे किशन कन्हैय्या।
मुरली मनोहर किशन कन्हैय्या
जमुना के तट पे विराजे है
मोर मुकुट हैं कानो में कुन्ड्ल
कर मे मुरलिया बाजे है
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
मुरलीधर जिसका नाम,
गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को
हम सबका प्रणाम्।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
इस जन्माष्टमी श्री कृष्ण आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ आपके दुख और कष्ट भी ले जायें
शुभ जन्माष्टमी।
माखन चोर नन्द किशोर
माता यशोदा का राज दुलारा
जन्मदिन आज जिसका है,
वो कृष्ण है सारे जग से प्यारा,
शुभ जन्माष्टमी।
आओ मिलकर सजाये नन्द्लाल को,
आओ मिलकर सब करें उनका गुणगान,
जो सबको राह दिखाते हैं,
सबकी बिग़डी बनाते हैं,
शुभ जन्माष्टमी।
कृष्ण नाव है और राधा पतवार,
नाम से ही इनके हो जाये भवसागर पार्।
शुभ जन्माष्टमी।
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फ़ैसला शुभ जन्माष्टमी
की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करें
शुभ जन्माष्टमी।
राधा की भक्ती, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद, गोपियों की रास,
इन सबको मिलाकर बनता है,
जन्माष्टमी का त्योहार खास्।
शुभ जन्माष्टमी।
राधा के दिल की चाहत हैं कृष्ण,
उनके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितनी भी राच रचा लें कृष्ण,
दुनिया तो फ़िर भी कहती है,
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
शुभ जन्माष्टमी।
Hindi is the best language to convey your love and wishes, so wish your friends a very Happy Krishna Janamashtami with these lovely Janamashtami messages in Hindi.