2nd August is friendship day and if you are looking for some new and latest Friendship Day Messages in Hindi. Do check my collection below-
सबसे अलग, सबसे प्यारे हो आप्।, तारीफ़ पूरी ना हो, इतने प्यारे हो आप्।
आज पत चला ये ज़माना क्यु जलता है आपसे, क्युकि हमारे दोस्त हो आप्।
ज़िन्दगी हर पल खास नही होती, फ़ूलों की खुश्बू हमेशा पास नही होती।
मिलना हमारी तक़दीर मे ही था वरना, इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफ़ाक़ नही होती।
कह्ते हैं दोस्ती एक नशा है, कह्ते है दोस्ती एक नशा है,
मै तो कह्ता हु, कि अगर दिल से की गयी हो, तो दोस्ती जीने की एक वजह है।
जितने आसमान में सितारे है, उतनी ज़िन्दगी हो तेरी
किसी की बुरी नज़र ना लगे, काम्याबी कदम चूमे तेरी
दोस्ती का दिन है, यही है दुआ, पुरी हो तेरी हर आरज़ू यही है उस खुदा से इल्तज़ा।
असली दोस्ती बारीश की तरह नही होती, कि आये और चली जाये
असली दोस्ती तो हवा की तरह होती है, जो दिख्ती नही पर हमेशा मेह्सूस होती है
सच्ची दोस्ती बेज़ुबान होती है, येह तो आँखों से बयां होती है
भले दर्द मिले तो क्या, दर्द मे ही तो दोस्ती की असली पेह्चान होती है
मर कर भी हम दोस्ती निभायेंगे, भूत बनकर आप्के पास आयेंगे
हमे देखकर डरना मत ऐ दोस्त, बस मिस यू केह्कर चले जायेंगे।
दोस्ती ऐसी करो कि उस्के सारे गम चुरा लो, ऐसी दोस्ती निभाओ कि उपर वाला भी
तुम्से येह कहे कि मुझे भी अपना दोस्त बना लो
दोस्ती कोइ खोज़ नही होती, येह हर पल हर रोज़ नही होती
अपनी ज़िन्दगी में कभी हमको बेवजह नही समझ्ना, क्युकी पलकें कभी आँखो पर बोझ नही होती
हर दोस्त से बात करना फ़ितरर है हमारी
हर दोस्त खुश रहे येह हसरत है हमारी
कोइ याद करे न करे, आपको याद करना फ़ितरत है हमारी।
येह दोस्ती के रिश्ते भी अजीब होते हैं’
सबके अपने अपने नसीब होते है
जो रह्ते हैं इन निगाहों से दूर
वही दिल के सबसे करीब होते हैं
Plz suggest me any gud couple kitty game on friendship day theme