Whatever it may be, no other language can express our feeling and emotions better than Hindi. On demand of my regular readers, today I am sharing some nice and touching best Rakshabandhan Messages In Hindi. Do share these messages with your lovely brothers and wish them a very Happy Rakshabandhan in Hindi.
Best Rakshabandhan Messages In Hindi
आया है एक जशन का त्योहार
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार
चलो मनाये रक्षा का ये त्योहार्।
दूरियाँ कम कर देती है
और अपनों को पास लाती है
ऐसी है ये रिश्तों की डोर
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथो मे भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास कुछ खास है
तेरी खातिर ओ बहना तेरा ये भाई हमेशा तेरे साथ है
भैया तुम जियो हज़ारों साल
मिले सफ़लता तुम्हे अपार
हो खुशियों कि तुम पर बौछार
यही दुआ करते हैं ह्अम हर बार्।
चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन कि सुगंध, बारिश की फ़ुहार
भाई की खुशी, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार्।
राखी का त्योहार आया है
बहना का प्यार लाया है
आज ये दुआ करते है हम
भैया मेरे खुश रहो तुम हरदम्।
आसमान में तारे है जितने
उतनी मेरे भाई ज़िन्दगी हो तेरी
कभी किसी की नज़र ना लगे
दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
चंदन की लक्डी, फ़ूलों का हार
अगस्त का महीना, सावन की फ़ुहार
भाई की कलाई पे बहन का प्यार
मुबारक हो तुमको ये राखी का त्योहार्।